समस्तीपुर में गुरुवार (21 अगस्त, 2025) की दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र की है. बाइक सवार बदमाशों ने माधोडीह गांव निवासी विक्रम गिरि को गोली मारते हुए फरार हो गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम भी पहुंची. खबर लिखे जाने तक डीआईयू की टीम भी पहुंचने वाली थी. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए.
युवक पर दर्ज थे कई आपराधिक मामले
मृतक विक्रम गिरी कुछ दिन पूर्व ही एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था. उस पर कई और आपराधिक मामले दर्ज हैं. इलाके के ही फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड में भी वह आरोपी था. बताया जाता है कि उस पर हमला करने वाले बदमाश तीन की संख्या में थे और एक बाइक पर आए थे.
मंदिर के पास घेरकर मारी गोली
मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ और कई थाने की पुलिस छापेमारी में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो विक्रम अपने घर से सातनपुर किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर एक मंदिर के पास घात लगाए बदमाशों ने उसे घेरकर गोलियों से भून दिया. घटना के बाद बाइक सवार बदमाश सातनपुर बाजार की तरफ भाग निकले.
एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम गिरि की गोली मारकर हत्या की गई है. एफएसएल की टीम आ गई है. डीआईयू आ रही है. देखा जाए तो इसका भी आपराधिक इतिहास है. कई ऐसे कांड हैं जिनमे यह अपराधी रहा है. एक मर्डर केस भी है. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.