आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वोट चोरी को लेकर कहा कि अगर एक भी मतदाता का मत, उसका अधिकार, उसका अस्तित्व छीना जा रहा है उससे बड़ा अपराध कुछ नहीं है. 

तेजस्वी यादव ने कहा, "मतदाता जो मालिक है जिसको चुनकर भेजा है, नरेंद्र मोदी को तीन बार चुनकर भेजा, नीतीश कुमार को 20 साल से मुख्यमंत्री बनाए रखा है, तो अब तक क्या फर्जी वोटर्स ने बना रखा है?"

'जो जीवित हैं उनको आपने मृत घोषित क्यों किया?'

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. उसी मालिक ने हम लोगों को चुनकर भेजा है. उस मतदाता का अगर नाम मतदाता सूची से कट जाता है तो इससे बड़ा अपराध कुछ नहीं है. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जो मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं जो जीवित हैं उनको आपने मृत घोषित क्यों किया? सवाल तो उठेंगे. उनके लिए आवाज कौन उठाएगा? उनके अधिकार के लिए कौन लड़ेगा? 

'मेरी पत्नी का नाम दिल्ली से कटा यहां...'- तेजस्वी

आरजेडी नेता ने कहा कि बात केवल सत्ता में आने और जाने की नहीं है, ये बीजेपी के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. अभी वोटर लिस्ट से नाम काटा है, बाद में राशन से काटेंगे, पेंशन से काटेंगे. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट का शुद्धीकरण एकदम होना चाहिए, हम लोगों ने कब मना किया है? मेरी पत्नी का नाम दिल्ली से कटा... यहां आधार कार्ड से जुड़वाए. कुछ दिन पहले आधार कार्ड से नाम जुड़ रहा था अब चुनाव आयोग कह रहा है आधार कार्ड नहीं लेंगे तो सवाल तो उठेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा, "चार चीजें थीं जिसको लेकर हम लोगों ने चुनाव आयोग से मिलकर भी शिकायत की थी, लेकिन उनका रवैया नकारात्मक रहा. अलोकतांत्रिक रहा. कहते हैं, 'दिस इज न्यू इलेक्शन कमीशन' (This is New Election Commission). न्यू क्या है भाई?"

तेजस्वी ने कहा कि इतना बड़ा निर्णय लेने से पहले आपको सारी राजनीतिक पार्टियों को लूप में लेना चाहिए था. पहला टाइमिंग को लेकर सवाल था, दूसरा जो 11 कागजात मांगे जा रहे थे जो गरीबों के पास नहीं थे, तीसरा जो वोटर हैं बिहार के बाहर तो उनका आप फिजिकल वेरिफिकेशन कैसे करेंगे? उनके आने-जाने की व्यवस्था कैसे करेंगे? चौथी बात, कौन देश का नागरिक है नहीं ये चुनाव आयोग की ड्यूटी नहीं है.

यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: सीएम नीतीश कुमार और NDA पर तेजस्वी यादव का हमला, बोले- 'आने वाले दिनों में…'