पटना: राजधानी पटना के दानापुर से गायब हुई दो लड़कियों को पुलिस ने राजगीर के एक होटल से सोमवार को बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने दोनों लड़कियों की मेडिकल जांच कराई है. इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने बताया है कि होटल में बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया है.


लड़कियों को बरामद किए जाने के बाद पता चला कि घरेलू विवाद में दोनों ने इसी महीने घर छोड़ा और वो अपनी सहेली के यहां चली गईं. नौ सितंबर को परिजनों ने थाने में आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने खोजना शुरू किया और छापेमारी कर दोनों को राजगीर के एक होटल से बरामद कर लिया. यहां से होटल के मालिक गौरीशंकर (31 साल), मैनेजर सत्येंद्र कुमार (20 साल), सुधीर कुमार (20 साल) और उसके दोस्त राकेश कुमार (20 साल) को गिरफ्तार किया गया.


यह भी पढ़ें- Patna News: आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार


सहेली के यहां रुकीं, इसके बाद हुई घटना


पटना के दानापुर से निकलने के बाद दोनों लड़कियां अपनी सहेली के घर गईं. दो दिन तक दोनों सहेली के यहां रुकीं. जब सहेली ने उन्हें कहा कि अब वे दोनों अपने घर चली जाएं तो इस पर दोनों ने मना कर दिया. दोनों लड़कियों ने कहा कि उन्हें घर नहीं जाना है. इस पर सहेली ने दोनों लड़कियों को अपने एक नजदीकी सुधीर कुमार से उन्हें घर पहुंचाने की बात कही.


इस बीच सुधीर ने अपने एक दोस्त राकेश के साथ दोनों लड़कियों को लेकर राजगीर के एक होटल चला गया. इसी दौरान सुधीर और राकेश ने मिलकर दोनों लड़कियों के साथ होटल में दुष्कर्म किया. होटल के मैनेजर और मालिक ने भी दोनों युवकों का साथ दिया. पटना सिटी एसपी पश्चिम राकेश कुमार ने बताया कि बरामद की गई लड़कियों की मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को जो छोड़ गया वो दोबारा भी पार्टी में आया, क्या भविष्य में RCP सिंह JDU में आएंगे? चौंकाने वाला है जवाब