पटना: एक वक्त था जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और आरसीपी सिंह (RCP Singh) एक दूसरे के सबसे करीब माने जाते थे, लेकिन आज स्थिति ये हो गई है कि कोई एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहता है. हालांकि कहा जाता है कि जिसने भी नीतीश कुमार का साथ छोड़ा वो दोबारा भी उनके साथ आया और पार्टी के लिए काम किया. इस को लेकर जब आरसीपी सिंह से सोमवार को एबीपी न्यूज ने सवाल किया तो चौंकाने वाला जवाब मिला.


पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से पूछा गया कि क्या भविष्य में वो नीतीश कुमार के साथ फिर से आएंगे? क्योंकि कहते हैं कि एक बार कोई जाता है तो वो फिर से उसे पार्टी में लेकर आते हैं. इस सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा- "मैं उनके साथ क्यों जाऊंगा? उन्होंने मेरे साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया है, इतने वर्षों तक साथ रहे थे कभी मैंने कोई मौका नहीं दिया था. मैं भी इंसान हूं. मैं ये नहीं कह सकता कि मैं उनसे बेहतर इंसान हूं, लेकिन ये सही बात है कि मेरे में इंसानियत आदमियत बची है."  


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने दिया इस्तीफा, दो और नेताओं का नाम लेकर अब BJP ने दी ये प्रतिक्रिया


जैसा बिहार में किया वैसा देश में करेंगे?


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आगे हमला करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि ये और इनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं और पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगवा दिया कि प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या जो बिहार में किया वैसे ही करेंगे? एक और सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हमने तो अभी जिलों में जाना शुरू ही किया है. हमारे कार्यकर्ता जमीन पर हैं. उनको लगता है कि वो ठगे गए हैं. मैं जाता हूं तो उनका मनोबल बढ़ता है, इसलिए जाता हूं.


यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर आए फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा