छपराः रिफाइंड तेल लेकर नेपाल से रक्सौल होते हुए भोपाल जा रहे ट्रक को बदमाशों ने गुरुवार की रात छपरा में ही लूट लिया. घटना मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी सिंसई नहर के पास की है. देर रात बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. ट्रक मालिक सह चालक मनोज तिवारी ने बताया कि ट्रक पर टीन के 15 सौ डिब्बे में रिफाइंड तेल था. कीमत करीब 27 लाख रुपये के आसपास है.


इस घटना को लेकर ट्रांसपोर्टर गोविंद कुमार ने मशरख थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने ट्रांसपोर्टर और ट्रक के चालक से पूछताछ की है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. 


यह भी पढ़ें- Patna Terror Module: बिहार के 5 जिलों में NIA को क्या-क्या मिला? कहीं मोबाइल और दस्तावेज जब्त तो कहीं से किताब


नेपाल से भोपाल के लिए जा रहा था ट्रक


इस मामले में सीधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव निवासी ट्रक मालिक मनोज तिवारी ने बताया कि नेपाल से रक्सौल होते हुए मोहम्मदपुर मशरख होकर ट्रक को लेकर भोपाल जाना था. रास्ते में बदमाशों ने घेर लिया और ट्रक को लूट लिया. इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है. इधर, लूट की घटना को पुलिस संदेहास्पद मान रही है. पुलिस कई एंगल से इस घटना को देख रही है. अब तक इस मामले में पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है. घटना को लेकर जांच की बात कही जा रही है.


यह भी पढ़ें- Samastipur Murder: समस्तीपुर में गैस एजेंसी के कर्मी की गोली मारकर हत्या, सिलेंडर बांटकर लौटने के दौरान हुई वारदात