हाजीपुर: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के चुनावी क्षेत्र राघोपुर में गोलीबारी की घटना हुई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर राइफल और कट्टा से गोलियां चलीं हैं. जमीन कब्जा करने के लिए एक पक्ष की ओर से कई राउंड गोली चलाई गई है. फायरिंग करते हुए वीडियो को दूसरे पक्ष के लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सामने आया है. हालांकि किसी पक्ष की ओर से पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है.


मामला राघोपुर के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के दसरसीया दियारा इलाके का है. मंगलवार (12 दिसंबर) की शाम करीब पांच बजे गौरीशंकर राय और अमरनाथ राय के बीच जमीन मापी को लेकर विवाद हुआ था. देखते ही देखते गौरीशंकर राय के परिवार वालों ने दे दना दन फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि इस फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी है.



जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप


इस मामले में अमरनाथ राय का कहना है कि गौरीशंकर राय ने दियारा इलाके की लगभग 50 कट्ठा जमीन पर कब्जा किया है जो सरकारी है. वो मेरी जमीन पर भी दखल करना चाहता है. हम लोग मापी कर पिलर लगाना चाहते हैं लेकिन गौरीशंकर राय तैयार नहीं है. दो-तीन दिन से मापी का काम हो रहा है, लेकिन जबरन हमारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.


अमरनाथ राय ने यह भी बताया कि गौरीशंकर राय अपने पूरे परिवार के साथ जमीन पर दखल करने के लिए पहुंचा था. पहले से ही खेत में हथियार छुपाकर रखा था. जैसे ही विवाद हुआ तो राइफल और कट्टा से फायरिंग करने लगा.


इस मामले में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिली थी. हम लोग मौके पर पहुंचे थे, लेकिन वहां से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. लिखित आवेदन भी नहीं दिया गया है. अगर किसी भी पक्ष का आवेदन आता है तो हमलोग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.


यह भी पढ़ें- Banka News: बांका में गजब हो गया! बिना ऋण लिए लोगों को राशि लौटाने का वारंट जारी, फर्जीवाड़े की Inside Story