मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार (27 सितंबर) की रात करीब दस बजे के आसपास का यहा मामला है. घटना विष्णुदतपुर गांव के मुख्य सड़क मार्ग की बताई जा रही है. युवक की पहचान 30 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में की गई. वह मजदूरी करता था. सामान खरीदकर घर लौट रहा था तभी बदमाशों ने गोली मार दी.


बाइक सवार युवक धीरज कुमार को बदमाशों ने नजदीक से सिर में गोली मारी. घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके पर से फरार हो गए. धीरज विष्णुदतपुर गांव का ही रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


घर का इकलौता बेटा था धीरज


धीरज के परिजनों ने कहा कि पर्व को लेकर और बच्चों का सामान खरीदने के लिए वह बाजार गया हुआ था. घर लौट ही रहा था कि अंधेरे में बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. युवक को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह घर का इकलौता पुत्र था. मजदूरी कर परिवार चलाता था. परिवार का कहना है कि पूर्व में कुछ लोगों से विवाद था.


किसी तरह की नहीं हुई लूटपाट


मौके पर पहुंचे कांटी थाना के एसएचओ अरविंद प्रसाद ने बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. गोली लगने से मौके पर हुई हो गई. घटना का कारण आपसी रंजिश और विवाद सामने आ रहा है. युवक की बाइक भी घटनास्थल पर ही थी. सामान भी पड़ा था. किसी भी तरह की लूटपाट नहीं हुई है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Hajipur Murder: हाजीपुर में युवक को गोलियों से भूना, पोस्ट ऑफिस से पत्र भेजकर दी जा चुकी थी हत्या करने की धमकी