मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के पंडित पकड़ी में मंगलवार (6 जून) की देर शाम प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव (Property Dealer Pawan Srivastava) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पवन श्रीवास्तव को करीब पांच गोली मारी गई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही प्रॉपटी डीलर की मौत हो गई. प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव कांटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला था.


जमीन के विवाद में आज हुई थी पंचायत


घटना के बाद आसपास के लोगों ने हत्या करने वाले बदमाशों में से एक आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. आरोपी युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में पंचायत बुलाई गई थी. आज पंचायत भी हुई थी जिसमें प्रॉपर्टी डीलर पहुंचा था. मंगलवार की देर शाम कांटी थाना क्षेत्र के पंडित पकड़ी गांव स्थित चंवर में बदमाशों ने पंचायत करने आए प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया.


क्रिकेट खेलने वाले लड़कों ने एक बदमाश को पकड़ा


घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचायत और जमीन के विवाद में ही यह हत्या हुई होगी. हालांकि जांच और पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के बाद मामला साफ होगा. जिस इलाके में बदमाशों ने गोली मारी वहां आसपास में क्रिकेट खेलने वाले लड़कों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. उसको पीटते-पीटते अधमरा कर दिया.


मृतक पवन श्रीवास्तव के भाई ने कहा- "मेरे भाई अपनी एक जमीन की पंचायत में आए थे जहां गोली मार कर इनकी हत्या कर दी गई है. हम लोगों को सूचना मिली तब पहुंचे. यहां आकर देखा तो इनकी मौत हो चुकी थी."


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. घटनास्थल पर पहुंचे कांटी थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव की हत्या की गई है. देखने से लग रहा है कि पांच गोली लगी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bettiah Accident: बेतिया में छात्राओं को बोलेरो ने रौंदा, एक लड़की को 20 फीट तक घसीटा, LIVE VIDEO देख रह जाएंगे दंग