बिहार के सीवान जिले में दो घंटे के अंदर दो लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी. फायरिंग की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मचा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पहली घटना सीवान जिले के असाव थाना क्षेत्र के सिंहपुर की है, जहां बुधवार (24 सितंबर, 2025) की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता राहुल साहनी को गोली मार दी. 

Continues below advertisement

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना देकर घायल राहुल को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. राहुल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद

मामले की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल साहनी का गांव में बाइक चलाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. विवाद में ही अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

वहीं, दूसरी घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के दारोगा हाता हाइवे के पास की है, जहां सड़क पर टहलने के दौरान एक युवक को गोली मार बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक की पहचान महादेवा थाना क्षेत्र के बेनसार निवासी श्रीराम सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

परिजनों ने बताया कि श्रीराम का किसी से कोई विवाद भी नहीं था. वह रोज की तरह सड़क पर टहलने निकला था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया जा रहा है.