बिहार के गयाजी में (गुरुवार) की शाम एक शख्स की हत्या कर दी गई. विजयादशमी के दिन हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. घटना बाईपास स्थित बिपार्ड के समीप की है. मृतक की ब्रह्मवन पार्क का कर्मचारी था. पहले खबर आई कि गोली मारकर हत्या की गई है लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि पीट-पीटकर शख्स की हत्या की गई है.

Continues below advertisement

मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है. वह मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव का रहने वाला था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकड़िया मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा.

किस बात को लेकर हुआ विवाद यह पता नहीं

उधर सड़क जाम करने वाले लोगों और परिजनों को पुलिस ने समझाया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. ये लोग हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि विजयादशमी के दिन गुरुवार की शाम कुछ लोग ब्रह्मवन पार्क घूमने के लिए आए थे. इसी बीच दीपक (मृतक) से उन लोगों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और हत्या कर दी गई. विवाद के पीछे कौन सी बात थी यह पता नहीं चला है.

Continues below advertisement

सीसीटीवी से फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

उधर घटना के बाद मगध मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगाला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम को हटाने के लिए मगध मेडिकल थाने की पुलिस और रामपुर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी थी. लोग सड़क जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर में 3 लोगों की मौत, खड़े कंटेनर में स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, 7 घायल