Kaimur Crime News: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपूरा गांव में रविवार (17 मार्च) के दिन नदी किनारे शौच करने गई 54 वर्षीय अपनी मां को छोटे बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी और अपने घर चला आया. गोली की आवाज सुन जब ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो महिला की डेड बॉडी खून से लथपथ नदी किनारे पड़ी हुई थी.


इसके बाद ग्रामीण इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस घटनास्थल के पास काफी खोजबीन किया कुछ भी पता नहीं चला तो शव का कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया. वहीं जब पुलिस छानबीन को लेकर महिला के घर पहुंची तो उसके छोटे बेटे से पूछताछ करना शुरू किया. पूछताछ में छोटे बेटे ने स्वीकार किया कि वह मां की गलत हरकतों को लेकर काफी परेशान था. जिसके बाद वह उसे गोली मारकर हत्या कर दिया है.


बॉडी लेकर गए भभुआ सदर अस्पताल 
पुलिस ने मौके पर मौजुद उसकी निशान देही पर उसके घर से ही घटना में प्रयोग देसी कट्टा बरामद किया है. कट्टा में एक खोखा भी फंसा हुआ था. मृत महिला की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपुरा गांव के स्वर्गीय विजय शंकर शर्मा की 54 वर्षीय पत्नी सविता देवी बताई जाती है.


रंजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मेरी मां को किसी ने गोली मार दिया है जिससे उसकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर आए हैं. हम घर पर थे नहीं ,हमें फोन से सूचना मिला तो मैं घटनास्थल पहुंचा वहां से बॉडी लेकर सदर अस्पताल भभुआ आया हूं.


आरोपी ने कबूला अपराध
दुर्गावती थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया एक महिला का गोली लगा हुआ शव बरामद हुआ है. जहां कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं महिला के छोटे बेटे को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. तो उसने घटना स्वीकार किया है. उसके पास से देसी कट्टा और उसके अंदर फंसा हुआ खोखा बरामद हुआ है. उसने बताया कि वह अपने मां के गलत आचरण से परेशान था जिसको लेकर गोली मारकर हत्या कर दिया है.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की सभा में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- 'हमारी लड़ाई PM मोदी से नहीं बल्कि...'