गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराबी पति ने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव की है. मृतक महिला का नाम शोभा देवी है जो मोतिहारी जिले के मलाही टोला गांव की रहने वाली थी. वारदात के बाद पति और परिजन तीन मासूम बच्चों को लेकर घर से फरार हो गए.


मृतका शोभा देवी के परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात महिला का पति अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शराब के नशे में घर पहुंचा. इसके बाद अपने छोटे-छोटे बच्चों के सामने पत्नी पर गोली चलाने लगा. गोली लगने से शोभा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पीएम मोदी पर अंगुली उठाने वालों को सुशील मोदी ने दिया जवाब, बताया कैसे मिलेगा करोड़ों लोगों को रोजगार


बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका


इधर, मायके वालों ने तीन बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है. महिला शोभा देवी के पिता बच्चा यादव ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने अपनी बेटी शोभा देवी की शादी धूमधाम से तिरविरवां गांव के रामजी यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव के साथ की थी. शादी के बाद एक बेटी और दो बेटे हुए. शोभा का पति बीरेंद्र शराब और स्मैक का आदि हो चुका था.


बुधवार की रात अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी की और उसके बाद पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपित पकड़े जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: जहानाबाद में उग्र छात्रों ने चलाए ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा, आरा और बक्सर में भी बवाल