Bihar News: बिहार के हाजीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक परिवार पर ही अपनी बेटी की हत्या कर शव को कब्र में दफनाने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद गुरुवार (13 फरवरी) को कब्र खोदकर 20 वर्षीय रुबीना खातून के शव को बाहर निकाला गया. इसके साथ ही लड़की के परिवारवालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Continues below advertisement

9 फरवरी को क्रब में दफनाया गया था शव

पूरा मामला वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर का है. रविवार (09 फरवरी) की रात 20 वर्षीय रुबीना खातून की मौत हो गई थी. इसके बाद परिवार वालों ने दफना दिया. वहीं गांव वालों का दावा है कि रुबीना की मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या उसके घरवालों ने ही की है.

Continues below advertisement

ग्रामीणों के माध्यम से पता चलने के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती में गुरुवार को रुबीना खातून के शव को बाहर निकाला गया. पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कराई गई. एसएफएल की टीम ने भी जांच की. शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर रुबीना खातून के परिवार से पूछताछ की. पूछताछ में मामला संदिग्ध लगा तो परिवारवालों को हिरासत में लिया गया है.

प्रेम-प्रसंग में रुबीना की हत्या का आरोप

ग्रामीण रुबीना खातून की मौत की वजह प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं. उनका कहना है कि रुबीना खातून गांव के ही किसी लड़के से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसका परिवार इससे सहमत नहीं था. इसके कारण 9 फरवरी की रात को रुबीना की हत्या कर शव को कब्र में दफना दिया गया. डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: खान सर ने किया BPSC के खिलाफ सबूत मिलने का दावा, आयोग ने भी तपाक से दिया जवाब, पढ़िए पूरा मामला