Mokama Golikand: एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर लग गई है. 7 फरवरी को एबीपी न्यूज़ ने बताया था कि मोकामा में फायरिंग मामले में फरार मोनू सिंह और अन्य अभियुक्तों के घर पर पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही है और इसके लिए इश्तेहार चिपकाया जाएगा. अब प्रशासन ने ये कदम उठा दिया. गुरुवार (13 फरवरी ) को पंचमहला थाना अंतर्गत नौरंगा जलालपुर में मोनू सिंह समेत दो अन्य नामजद अभियुक्त गौतम कुमार और सौरभ कुमार के घर पर कुर्की के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है.
'अभियुक्त अपने आप को छुपा रहे हैं'बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा पंचमहला थाना में दर्ज कांड के अभियुक्तों के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट निर्गत किया गया था. इस वारंट से बचने के लिए अभियुक्त अपने आप को छुपा रहे हैं और फरार हो गए हैं. पटना पुलिस ने न्यायालय से इश्तिहार के लिए अनुरोध किया था. जिसके आलोक में न्यायालय ने इश्तेहार जारी कर आदेश दिया गया है कि जो भी फरार अभियुक्त हैं, वह जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कर दें. एएसपी ने कहा कि अगर वह समय पर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके चल अचल संपत्ति की कुर्की करने के लिए भी हम लोग न्यायालय में अनुरोध करेंगे.
पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ाइस बीच मोनू सिंह के घर पर पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा .वहां की महिलाओं ने कहा कि यह मोनू सिंह का घर नहीं है .यहां इश्तेहार नहीं चिपकाने देंगे. इसके बाद काफी देर तक तू-तू, मैं-मैं हुई . एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस मामले में भी हम लोग विधि संवत कार्रवाई करेंगे.
22 जनवरी को हुई थी जमकर फायरिंगबता दें कि 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पचमहला थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने भी अपनी ओर से एक एफआईआर दर्ज की थी. सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अनंत सिंह भी सरेंडर करने के बाद जेल में हैं. अब पटना पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. पिछले सप्ताह ही एक अधिकारी द्वारा बताया गया था कि हम लोग इश्तेहार चिपकाने के लिए न्यायालय में अपील कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: RJD विधायक पर JDU नेता को बुरी तरह पीटने और पेशाब पिलाने का आरोप, FIR दर्ज