Hajipur Loot: हाजीपुर में सोमवार (29 अप्रैल) को बदमाशों ने एक ही थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश पहले सदर थाना क्षेत्र के दिघी स्थित बंधन बैंक से 85 से 87 हजार के करीब लूटकर फरार हो गए और फिर अदलपुर स्थित एक निजी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटपाट के दौरान दंपती को गोली मार दी. इस घटना में गोली लगने से पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को पैर में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है.


बताया जाता है कि सीएसपी संचालक धनेश्वर प्रसाद सिंह को बदमाशों ने चार गोली मारी है. वहीं उसकी पत्नी किरण देवी को एक गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एक जगह घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हुए और पुलिस मामले की जांच करने पहुंची तब तक दूसरी घटना को भी उन्होंने अंजाम दे दिया.






पुलिस ने क्या कहा?


इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए घटना की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि शाम के करीब चार बजे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अदलपुर स्थित सीएसपी संचालक धनेश्वर प्रसाद सिंह से पैसा छीनते समय हाथापाई के दौरान गोली मारी दी. बदमाशों ने धनेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी किरण देवी को भी गोली मारी है जो उनके पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो बदमाश फरार हो गए.


स्थानीय थाना को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. धनेश्वर प्रसाद सिंह और किरण देवी को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. डॉक्टरों ने धनेश्वर प्रसाद सिंह को मृत घोषित कर दिया. किरण देवी को खतरे से बाहर बताया गया है.


इस वारदात को लेकर वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच की जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.


यह भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया से हैरान करने वाला मामला, गुरु जी से शादी करना चाहती थी लड़की, नहीं हुआ तो...