समस्तीपुर में शुक्रवार (22 अगस्त, 20255) को अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक महिला और दो पुरुष के शव मिले. लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं लेकिन पुलिस की जांच के बाद यह सब स्पष्ट हो सकेगा. ये शव शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र, रोसड़ा और ताजपुर थाना क्षेत्र से मिले हैं. इनकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अधिवक्ता मनोज कुमार महतो, रोसड़ा थाना क्षेत्र के अरुण मुखिया और ताजपुर थाना क्षेत्र की निवासी रीमा देवी के रूप में हुई है. जिले में तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है.

Continues below advertisement

सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण डीआईयू और एफएसएल की टीम से कराया गया. पहला शव रोसड़ा थाना क्षेत्र के राजघाट (हसनपुर) पुल के नीचे से अरुण मुखिया नाम के व्यक्ति का मिला. लोगों की मानें तो हत्या के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है. 

जितवारपुर कोठी के समीप से मिली दूसरी लाश

दूसरा शव शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कोठी के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा बाईपास पर सड़क के किनारे से मिला. मृतक की पहचान सिविल कोर्ट समस्तीपुर के अधिवक्ता मनोज कुमार महतो के रूप में हुई है. वह शहर के बहादुरपुर में किराए के मकान में रहते थे. मूल रूप से खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन बसंतपुर के रहने वाले थे.

Continues below advertisement

गला रेतकर की गई महिला की हत्या

वहीं तीसरा शव ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव निवासी उदय कुमार राय की पत्नी रीमा देवी का मिला है. महिला अपने घर की छत पर सो रही थी. उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

जांच के लिए एसआईटी का गठन

महिला के शव की सूचना पर ताजपुर थानाध्यक्ष एवं अपर पुलिस अधीक्षक सदर-1 ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान महिला रीमा देवी के गर्दन पर बाईं तरफ एक जख्म पाया गया. वह किसी धारदार हथियार का लग रहा था. ऐसा लग रहा था कि सोए अवस्था में किसी ने हमला किया है. सूचना के बाद मायके वाले पहुंचे. परिवार वालों से पूछताछ की गई. इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.