गयाः शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बंग्लास्थान मोहल्ले में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने ठेकेदार संतोष यादव को गोलियों से भून दिया. घटनास्थल पर ही संतोष यादव की मौत हो गई. वह देर रात अपने घर के बाहर छोटे भाई के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान हथियारबंद अपराधी पहुंचे और संतोष पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हालांकि जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे.  


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंची. घटना के संबंध में मृतक संतोष यादव के परिजनों से पूछताछ की. इस मामले में संतोष यादव के भाई रिकी कुमार ने बताया कि घर के सामने ही एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे लेकर अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी गई थी. इसी को लेकर विवाद हो रहा था.


गोलियों की आवाज से थर्रा उठा इलाका


रिकी ने कहा कि करीब 10 की संख्या में अपराधी आए थे जिन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घर के लोग बदहवास हो चुके हैं. देर रात गोलियों की आवाज से आसपास का इलाका भी थर्रा उठा. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया.


वहीं, घटना की सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस और टाउन डीएसपी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक संतोष यादव का पड़ोसी से विवाद था. मृतक के परिजनों के द्वारा कुछ लोगों का नाम बताया गया है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Unlock-5: बिहार में आज से अनलॉक-5 समाप्त, घटते कोरोना संक्रमण को देख सरकार फिर दे सकती ये छूट


Indian Railway: तेजस के रैक से चलेगी राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी, सभी गेट बंद होने के बाद ही खुलेगी ट्रेन