Man Shot Dead In Patna: राजधानी में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं और दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार को भी सुबह 10 बजे के करीब राजधानी पटना गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. दिन के उजाले में सरेआम खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
55 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पूरा मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित जगनपुरा इलाके का है, जहां एक 55 साल के व्यक्ति को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत उसे घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्ण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि मृतक चंद्रकांत प्रसाद यादव जो करीब 48 वर्ष के थे, वह जगनपुरा में काफी दिनों से गाय और भैंस रखकर खटाल चल रहा थे और दूध बेचने का कारोबार करता था. आज भी वह खटाल के पर बैठे हुए थे कि 10:30 बजे के करीब एक बाइक पर तीन लोग आए और दनादन गोलियां चलाने लगे. चंद्रकांत प्रसाद को चार गोलियां मारी गईं. गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और अपराधी फायरिंग करते हुए उसी बाइक से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पटना पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे पटना नगर पूर्वी के एसपी के रामदास ने जानकारी देते हुए बताया कि जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार एक बाइक पर तीन अपराधी आए थे और उन्होंने घटना को अंजाम दिया है. हम लोग प्रारंभिक जांच कर रहे हैं और तकनीकी आधार पर अपराधियों को पहचान करने में जुटे हुए हैं. जल्द इसका खुलासा होगा. उन्होंने कहा कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को भी हम लोग खंगाल रहे हैं.
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है और इस घटना को अंजाम देने में दामाद और समाधि पर आरोप लगाया जा रहा हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी ना तो परिवार वालों की ओर से की गई है और ना ही पुलिस के द्वारा हुई है.
ये भी पढ़ें: पटना में फायरिंग के 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सामने आया LIVE VIDEO, घूम जाएगा दिमाग