Tej Pratap Girlfriend Case: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने नए कारनामे से सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन पार्टी और परिवार दोनों चौतरफा राजनीतिक हमले झेल रहा है. मामला तूल पकड़ चुका है और अब तीसरी लड़की का नाम भी सामने आ गया है. इस बीच जेडीयू ने तेजस्वी यादव से मांग कर दी है कि उन्हें पद से हटाए जाने के लिए पत्र लिखें. वहीं यूपी के बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पूरे मामले पर चुटकी ली है.
तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर बीजेपी नेता क्या कहा?
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जरिए तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "यह इनके परिवार की पार्टी है, इनका परिवार और पार्टी एक ही है. पार्टी में समय-समय पर इस तरह की चीज़ें दिखती रहती हैं. इस पर हम क्या कहें. पूरा देश कह रहा है कि अजीब दास्तां है ये... कहां शुरु कहां खत्म...यह मंज़िलें हैं कौन सी न वो समझ सकें न हम..."
तेजप्रताप प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्म
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई और लालू ने अपने बेटे को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव को विधायक दर्जा भी खोना पड़ेगा. इन तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली से यूपी और बिहार तक सबकी नजर लालू परिवार पर ही टिकी है? आखिर इन सब के पीछे परिवार की भी मिलीभगत है या तेजप्रताप परिवार से बगैर बताए ये सब कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को पहले पार्टी से किया दूर अब क्या विधायकी भी छीनेंगे लालू? जानिए