मोतिहारीः शहर के एसबीआई बाजार शाखा (बैंक रोड) के सामने श्रीराम नगर गली में बुधवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी सच्चिदानंद प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी का पहले हाथ-पैर बांधा और फिर मुंह पर सेलो टेप भी चिपका दिया. सच्चिदानंद तीन मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अपने संबंधी के साथ रहते थे. वह उनकी ही दुकान में कारीगर है.


एफएसएल की टीम को बुलाकर की जाएगी जांच


घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं, नगर थाना व छतौनी थाने की पुलिस भी पहुंची. एसपी ने एक शख्स से आधे घंटे तक पूछताछ भी की है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पूरे घर को सील कर दिया गया है. एफएसएल (FSL) की टीम बुलाई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


मोतिहारी के व्यवसायियों में दहशत का है माहौल


स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र सूरज सर्राफ ने बताया कि पिता के साथ घर पर रह रहे रिश्तेदार सह कारीगर रौशन कुमार दुकान पर दौड़ते हुए आया. उसने बताया कि कुछ अपराधी घर में घुस गए हैं. इसके बाद वह और उसका भाई दीपक सर्राफ घर पहुंचे. यहां देखा कि उनके पिता का हाथ-पैर बंधा है और मुंह पर सेलो टेप चिपका दिया गया है. घर का सामान भी बिखरा हुआ था. वे लोग पिता को डॉक्टर के पास लेकर गए लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजन और बेटे के अनुसार ये हत्या लूट के क्रम में हुई है. इस घटना से मोतिहारी के स्वर्ण व्यवसायियों समेत अन्य व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood Update: बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, अब तक 43 लोगों की हो चुकी मौत


बिहारः मोतिहारी में शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने में 4 लोगों की मौत, दम घुटने से हुआ हादसा