रोहतास: बिहार के रोहतास में बुधवार के अहले सुबह अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रक मालिक और खलासी को गोली मार दी. इस घटना में ट्रक मालिक की मौके पर मौत हो गई. जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. घटना डेहरी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टाटा मोटर्स के पास सुबह 4:30 बजे के आस पास हुई है. 

मध्यप्रदेश का रहने वाला था मृतक

मृतक सुदामा पटेल मध्यप्रदेश के सागर जिला के मोतीनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर गांव निवासी सुभाष पटेल का बेटा था. वहीं, घायल खलासी जगमोहन पटेल भी मध्यप्रदेश के सागर जिला के देवरी थाना के पडरी बिजोर गांव का रहने वाला है. वारदात के बारे में बताया जाता है कि जब पाइप लदे ट्रक रोककर उसकी रस्सी को ठीक किया जा रहा था, तभी चार की संख्या में आए अपराधियों ने ट्रक और पैसे लूटने की कोशिश की.

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग के बाद हुए हंगामें के बाद अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया. लेकिन मालिक की मौत हो चुकी थी. ऐसे में मृतक का पोस्टमार्टम भी सदर अस्पताल में ही कराया जा रहा है.

रोहतास एसपी ने कही ये बात

घटना के संबंध में रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सुबह 4:30 बजे की घटना है. लूट के दौरान मालिक को गोली मार दी गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. जो भी अपराधी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. 

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: 'बुद्धिजीवियों' पर तंज कसने के बाद CM नीतीश ने डॉक्टरों को किया प्रणाम, जानें क्या है वजह

Congress Leader Arrested: बहू की हत्या करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित