मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में अपराधी की मौत हो गई. वहीं, तीन अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एनकाउंटर के दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियों से सिविलियन के भी घायल होने की सूचना है. घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पंचरुखीया के पास की है, जहां दिनदहाड़े पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई.


बैंक लूटने पहुंचे थे अपराधी


मिली जानकारी अनुसार मोतीपुर बाजार के पंचरुखीया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लूट की नियत से तीन बाइक पर सवार होकर करीब छह की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों की बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी. ऐसे में आस पास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.


पुलिस को देखते ही अपराधियों ने की फायरिंग 


सूचना पाकर मोतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. दरअसल, पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस की गोली से चार अपराधी घायल हो गए. घायलों में से एक की मौत हो गई. वहीं, तीन अपराधियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है. अपराधियों की गोली से एक शख्स के घायल होने की सूचना है, जिसका निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है.


जांच में बातें आएंगी सामने 


घटना के संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि अपराधियों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. घायलों का इलाज जारी है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अन्य बातें जांच के बाद खुल कर सामने आएंगी.



यह भी पढ़ें -


Raghuvansh Prasad Singh: RJD के कद्दावर नेता को याद कर भावुक हुए लालू यादव, ट्वीट कर लिखी यह बात


Bihar Politics: रामविलास की बरसी पर नहीं पहुंचे CM नीतीश कुमार, तेजस्वी ने कहा- इससे अच्छा संदेश नहीं गया