गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने शुक्रवार को अंतरजिला लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में की है. गिरफ्तार अपराधियों पर लूट, रंगदारी, डकैती समेत आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. 

योजना बना रहे अपराधियों को किया गिरफ्तार 

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास अपराधियों का एक बड़ा गिरोह डकैती की वारदात को अंजाम के लिए पहुंचा है. एसपी आनंद कुमार ने सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद के साथ जिला पुलिस बल की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दी. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर ‘बॉडी वार्न कैमरा’, जान लें इसकी खासियत नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने

तीन देशी कट्टा और आठ कारतूस बरामद

एसपी आनंद कुमार ने इस अंतरजिला लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी मांझागढ़ थाना क्षेत्र के साफापुर गांव के रहने वाले दीपक राम, रंजन कुमार, ताकीर हुसैन और सनाह गांव के आमीर उर्फ बोल्डर बताए गए हैं. इन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और आठ कारतूस, दो लूट की बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया गए हैं.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. सभी गोपालगंज के अलावा सीवान जिले में कई लूट, डकैती व रंगदारी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. हाल में सीवान जिला के एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने और कपड़ा दुकान में गोली मारकर जैकेट लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था. गिरोह में शामिल दो अन्य अपराधी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद चनावे जेल भेज दिया गया.  

यह भी पढ़ें -

Bihar News: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज CM नीतीश कुमार करेंगे बैठक, कहा- आकलन के बाद लिए जाएंगे निर्णय

Happy New Year 2022 Wishes: भोजपुरी में ऐसे दें नए साल की बधाईं, मैसेज से ही कुछ इस तरह से कहें Happy New Year