कैमूर: जिले के भभुआ में शनिवार को बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम में कैश डालने आए एक गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गोली मार (Kaimur Crime) दी. इसके बाद बदमाशों ने 13 लाख रुपये लूट (ATM Robbery) कर फरार हो गए. इस घटना में गार्ड की मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जांच के लिए एसआईटी की गठन कर दी गई है.


हवाई फायरिंग करते अपराधी फरार


मामला भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास पीएनबी एटीएम का है. घटना के संबंध में पीएनबी के गार्ड प्रेम राम ने बताया कि कैश की गाड़ी लेकर आए थे. एक गार्ड गाड़ी में बैठा था और दूसरा गार्ड एटीएम के पास कुर्सी पर बैठ गया. दो लोग कैश लेकर एटीएम के अंदर गए. इस दौरान तीन की संख्या में बदमाश बाइक से आए, जो बिना नंबर प्लेट की थी. कुर्सी पर बैठे गार्ड की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके सीने में गोली मार दी और तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एटीएम के अंदर घुस गए. कैस वाला बैग ले लिया और पैसे वाली गाड़ी में अंदर बैठे गार्ड का हथियार छीनते हुए फरार हो गए.  तीनों बदमाश हथियार से लैस थे.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं, घायल गार्ड भानु कुमार चौबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भानु कुमार चौबे कैमूर जिले के बेलावं थाना क्षेत्र के कटरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के परिजन कैश ले जाने वाले सहकर्मी पर इस हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, कैश वैन में सीसीटीवी कैमरा नहीं दिखा, ये एक बड़ी लापरवाही है. इस घटना को लेकर कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पूरब पोखरा के पास पीएनबी और एसबीआई का एटीएम है. पीएनबी के एटीएम में पैसा डालने के लिए लोग आए हुए थे. इस दौरान कुछ बदमाश आए और गार्ड गोली मार दी. घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी ली जा रही है. बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप