गयाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी के जवान वाल्मिकी सिंह के सात वर्षीय पुत्र मोहित कुमार का बुधवार की शाम अपहरण हो गया. मोहित के परिजनों ने बताया कि वह शाम पांच बजे अपने घर के पास स्थित मैदान में मोहल्ले के दोस्तों के साथ निकला था. इसी दौरान शाम करीब 6:30 बजे अपहरण करने वाले खेल के मैदान में पहुंचे और बच्चों से पूछने लगे कि वाल्मिकी सिंह का बेटा कौन है. यह सुन मोहित आगे आया तो उसे घर ले जाने के बहाने वाहन में बैठा लिया और लेकर चले गए.


इधर, परिजनों को अपहरण होने की जानकारी नहीं मिली. देर शाम जब मोहित खेलकर वापस घर नहीं लौटा तो उसके दोस्तों से पूछताछ की गई. दोस्तों ने फिर पूरी बात बताई. घटना के बाद आसपास के और सभी रिश्तेदारों के यहां भी पता किया गया लेकिन मोहित कहीं नहीं मिला. इसी दौरान अचानक मोहित के पिता वाल्मिकी सिंह के मोबाइल पर 25 लाख रुपये फिरौती के लिए कॉल आया. धमकी भरा फोन आने के बाद परिजनों में दहशत है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का ट्वीट पढ़ें, नीतीश कुमार का नाम लिए बिना लगाए कई आरोप


मुफस्सिल थाने में की गई शिकायत


मोहित की मां ने बताया कि घटना के समय उसके पिता मानपुर प्रखंड स्थित सीकहर में गाड़ी बनवा रहे थे. उन्होंने रसलपुर पंचायत से किसी महादलित महिला को मुखिया प्रत्याशी के रूप वाल्मिकी सिंह ने खड़ा कराया था. इस कारण भी अपहरण होने की आशंका जाहिर की है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मुफस्सिल थाने में शिकायत की है.


छानबीन में जुटी पुलिस


इस मामले में वजीरगंज डीएसपी घुरन मंडल ने बताया कि आवेदन मिलते ही तकनीकी सेल व मुफस्सिल थाना की पुलिस अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी में लगी है. घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की गई है.



यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा चुनाव के बाद क्या फिर बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? पढ़ें RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान