पटनाः केंद्र सरकार (Central Government) ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया. महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती की है. जिस पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बोगस कह दिया है. लालू प्रसाद यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा इसे शरारतपूर्ण कदम बताया है. कहा कि अगर सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम ही करना था तो 50 रुपये कम करे.

एक्साइज ड्यूटी में कटौती एक प्रकार से नाटक

लालू यादव ने कहा कि सरकार ने अभी डीजल और पेट्रोल के दाम को कम किया है लेकिन कुछ दिनों के बाद इसे बढ़ा देगी. लालू प्रसाद यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है वह एक प्रकार से नाटक है. केंद्र सरकार के इस फैसले से कोई राहत नहीं हुई है. केंद्र सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के बाद इसे फिर से बढ़ा देगी."

यह भी पढ़ें-  बिहार में 27 लोगों की मौत, गोपालगंज में 17 और बेतिया में 10 लोगों की जान गई, जहरीली शराब की आशंका

पढ़ें एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद कांग्रेस ने क्या कहा

बता दें कि कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कांग्रेस ने इस फैसले को हालिया उपचुनावों में बीजेपी की हार के कारण उठाया गया कदम करार दिया और कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम साल 2014 में संप्रग सरकार के समय की कीमत के बराबर होने चाहिए.

यह भी पढ़ें- देशभर में दीपावली की धूम, CM नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी ने भी लोगों को दी शुभकामनाएं, पढ़ें संदेश