छपरा: बिहार के सारण जिले में सोमवार को अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के गरखा थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस की वर्दी में रहे दो अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रुपये लूट लिए हैं. मिली जानकारी अनुसार स्वर्ण व्यवसायी निपन दादा क्षेत्र से पैसे वसूल कर अपनी कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पुलिस की वर्दी में खड़े अपराधियों ने गरखा के पास से उनकी कार का पीछा करना शुरू किया.

बंदूक के बल पर लूट लिए रुपये वहीं, सुनसान जगह पाकर गाड़ी रुकवाई और फिर बंदूक के बल पर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वे सारण के ग्रामीण क्षेत्र से पैसे वसूल कर अपनी कार से छपरा शहर से लौट रहे थे. इस दौरान गरखा के पास पुलिस लिखे वाहन से पुलिस के वर्दी में रहे दो अपराधियों द्वारा दो किलोमीटर तक पीछा किया गया. वहीं, गाड़ी रोकते ही उसमें से वर्दीधारी गुंडे बाहर आए और लूट को अंजाम देकर भाग निकले.

Niti Aayog Report: CM नीतीश के मंत्री ने तेजस्वी यादव को बताया 'अनपढ़', कहा- उन्हें तो पढ़ना ही नहीं आता, वो क्या...

अपराधियों ने खुद को बताया अधिकारी

व्यवसायी मूल रूप से कोलकाता के रहने वाला हैं और कई सालों से छपरा में रह कर कारोबार कर रहे हैं. व्यवसायी की मानें तो गाड़ी में बैठे वर्दीधारी दोनों अपराधी खुद को स्पेशल ब्रांच का अधिकारी बता कर गाली गलौज कर रहे थे और रुपयों से भरा बैग मांग रहे थे. ऐसे में जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने हथियार तान दिया और पैसों के साथ-साथ कार की चाबी और मोबाइल भी छीन कर भाग निकले. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस संबंध में सारण एसपी संतोष कुमार का कहना है कि घटना की जांच चल रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: तेजस्वी ने CM नीतीश को उनके ही अंदाज में घेरा, कहा- ABCD भी नहीं जानते मुख्यमंत्री, कैसे करेंगे काम

Bihar News: कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने वाला इकलौता राज्य बना बिहार