पटना: देश में कई जगह एक बार फिर से कोरोना (Corona Virus) के मामले बढ़ रहे हैं. इसे लेकर बुधवार को पटना में आईजीआईएमएस (IGIMS) के साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की है. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और एसएचएस ईडी संजय सिंह ने अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. आईजीआईएमएस को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिहार में आने वाले कोविड ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमण से सतर्क रहें क्योंकि यह दुनिया के कुछ देशों के अलावा भारत के कुछ राज्यों को पहले ही प्रभावित कर चुका है.


अस्पताल में तैयारी शुरू


अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और ने आईजीआईएमएस को अलर्ट किया और जीनोमिक लैब और अन्य कोविड वार्ड प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है. डॉ. मनीष मंडल एमएस ने बताया कि आईजीआईएमएस कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 15 बेड बुधवार से ही इसके लिए आरक्षित किए गए हैं. जीन सीक्वेंसिंग लैब पहले से ही अलर्ट मोड में है. आवश्यक चीजों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कोविड के बिहार पहुंचने पर बिहार में प्रचलित वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीन सीक्वेंसिंग के लिए आवश्यक किट की भी व्यवस्था की गई है. डॉ. मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार हम बिहार के लोगों को 'कोविड रिटर्न' से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


लोगों से सतर्कता की अपील


आगे कहा कि बिहार में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता दोगुनी है. यानी झुंड के संक्रमण के कारण हमारी खुद की प्रतिरोधक क्षमता और अन्य वैक्सीन से जो बिहार के सभी लोगों ने पिछले दो वर्षों में ली है ये बीमारी से लड़ने में मदद करेगी. डॉ. मंडल ने कहा कि बिहार के लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, लेकिन अब से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए जैसा कि हम पहले भी कर चुके हैं. बता दें कि एक बार फिर से कोविड के नए वेरिएंट ने टेंशन ने बढ़ा दी है. ऐसे में एक बार फिर से बिहार समेत सभी राज्यों ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है. तमाम गाइडलाइंस जारी किए जा रहे हैं और लोगों से सतर्कता की अपील की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Siwan Viral Video: सीवान में रंगारंग कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर नाच रही डांसर, युवक हवा में पिस्टल लहराते हुए कर रहा फायरिंग