Bihar Corona Virus Updat: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक कोविड पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. मुजफ्फरपुर जिले मुरौल प्रखंड के 55 वर्षीय एक व्यक्ति में रेंजम जांच के दौरान कोरोना का पुष्टि हुई है. जिले के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सीके दास ने कोविड की पुष्टि की है. कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में जांच का दायरा बढ़ाया गया है. 


मुजफ्फरपुर में कोरोना मरीज की पुष्टि
आपको बता दें कि देशभर के कई राज्यों में कोरोना के जेएन.1 सब-वैरिएंट के पॉजिटिव केस सामने आए है. इसके बाद कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देश के सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी जेएन.1 सब-वैरिएंट का पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर आ गई है जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्थिति समान्य बताई जा रही है. मरीज को होम कोरेंटाइन में रखा गया है. उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.


कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्थिति समान्य
जिला के नोडल अधिकारी डॉ. सीके दास ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि एक मरीज की हालत सामान्य है गंभीर नहीं. जिसके बाद से हमलोग अलर्ट पर है. मरीज के सभी कॉन्टैक्ट वालों के जानकारी जुटाई जा रही है इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है आगे अब जीनोम सिक्वेंस के लिए रिपोर्ट भेजा जाएगा.


गया में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
वहीं बिहार के गया में शनिवार को छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. सभी मरीजों की उम्र 20 साल से कम बताई जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपलो को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आइजीआईएमएस भेजा गया है. वहीं इन मरीजों को होम कोरेंटाइन में रखा गया है.


यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: आरा में अस्पताल से लौटते हुए ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, दो बच्चियों समेत तीन की दर्दनाक मौत