Coronavirus Bihar: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव केसों के साथ-साथ अब नए केसों में भी लगातार गिरावट हो रही है. जनवरी के शुरुआत में जिस तरीके से आंकड़े बढ़ रहे थे वो चौंकाने वाले थे. हालांकि अब इसमें काफी कमी आई है. करीब 18 दिनों के बाद कोरोना वायरस के नए केस घटकर दो हजार से नीचे आ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि बिहार में सोमवार को 1821 नए संक्रमित मिले हैं. इससे पहले छह जनवरी को कोरोना के नए मरीजों का 2,379 तक गया था.


सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 14,833 हो गई है. राजधानी पटना में सोमवार को 224 केस आए हैं. वहीं, दूसरे नंबर भागलपुर है जहां से 185 केस आए हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 1,05,268 सैंपल की जांच की गई है. बिहार में रिकवरी दर 96.68 है. सोमवार को जारी रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे में बिहार में 4,829 लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 7,86,317 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 'माई-बाबू के कर्जा...', आपने सुना क्या बक्सर की शिवानी का गाना, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है VIRAL 


सोमवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 4,829

  • एक्टिव मरीज - 14,833

  • रिकवरी रेट - 96.68

  • 24 घंटे में मिले मरीज – 1,821

  • 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,05,268


नए मरीजों में बिहार के टॉप पांच जिले



  • पटना- 224

  • भागलपुर- 185

  • पूर्णिया- 120

  • बेगूसराय- 113

  • सहरसा- 103


बीते पांच दिनों में इस तरह कम हुए एक्टिव केस



  • 24 जनवरी- 14,833

  • 23 जनवरी- 17,848

  • 22 जनवरी- 19,578

  • 21 जनवरी- 22,775

  • 20 जनवरी- 26,676


बीते पांच दिनों में इस तरह कम हुए नए केस 



  • 24 जनवरी- 1,821

  • 23 जनवरी- 2,768

  • 22 जनवरी- 3003

  • 21 जनवरी- 3,009

  • 20 जनवरी- 3,475


यह भी पढ़ें- बिहार में शराब पीने के बाद भी नहीं जाना पड़ेगा जेल! शराबबंदी में संशोधन पर एक्साइज कमिश्नर का बड़ा बयान