पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. वहीं, रोजाना हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कोरोना के 12,604 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94,275 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना की जद में आकर 85 लोगों के जान गंवाई है. जबकि 7904 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. 


पटना की स्थिति बदतर


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे में सूबे की राजधानी पटना में कोरोना के 1837 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि औरंगाबाद में 622, बेगूसराय में 611, भागलपुर में 654, गया में 769, मुजफ्फरपुर में 458, नालंदा में 400, नवादा में 313, पूर्णिया में 423, सारण में 543, सुपौल में 363, वैशाली में 343 और पश्चिमी चंपारण में 639 मामले सामने आए हैं. 


रिकवरी रेट में आई गिरावट


कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,00,328 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. वहीं, राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 77.43 प्रतिशत है, जो पिछले 24 घंटे में 0.45 प्रतिशत कम हो गया है. मालूम हो कि राज्य में एक मई से 18 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इतनी बड़ी जनसंख्या के टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. 


टीकाकरण के लिए की जा रही तैयारी


इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी तैयारी की जा रही है. मैन पावर लगेगा, उस दिशा में भी तैयारी की जा रही है. यह प्रयास होगा कि एक मई से टीकाकरण शुरू हो जाए. वैक्सीन का स्टॉक प्रतिदिन या एक दिन बीच कर आता है. ऐसे में इसका स्टॉक इकट्ठा नहीं कर सकते. इस परिस्थिति में इसकी आपूर्ति लगातार हो सके इसपर बल दिया जा रहा है. ताकि इसका क्रम ना टूटे और स्वभाविक रूप से आपूर्ति भी इसी तरह से होगी.


यह भी पढ़ें -


बिहार: सुशील मोदी की अपील- समर्थ लोगों को कोरोना वैक्सीन की कीमत चुकाने का विकल्प दे सरकार


बिहार: विधानसभा में बना कंट्रोल रूम, अब विधायकों और पूर्व विधायकों को कोरोना से बचाने की होगी कोशिश