पटना: पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले फ‍िर तेजी से बढ़ने लगे हैं,  इसको लेकर स्‍वास्‍थ विभाग पूरी तरह अलर्ट है. अब पल्‍स पोलियो अभियान के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी घर-घर जाकर टीका नहीं लेने वाले लोगों का भी पता लगाएंगे. विश्व रक्तदान दिवस पर पटना में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्‍या में थोड़ी बढ़ोतरी की जानकारी मिली है. हम लोग कोरोना को लेकर पहले से ही पूरी तरह सचेत हैं.


उन्‍होंने कहा कि एक जून से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें हमारी टीम घर-घर जाकर कोरोना टीका लगा रही है. इसके अलावा 19 जून से 23 जून तक पल्स पोलियो अभियान में जुड़े छह हजार लोगों की टीम घर-घर जाकर यह पता करेगी की कितने लोगों ने पहला डोज,  कितने लोगो ने दूसरा डोज और कितने लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लिया है.  यह जानकारी पोलियो टीम, कोरोना टीकाकरण टीम को बताएगी.


ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, सरकारी दफ्तरों में आज से बदल जाएगा ये नियम


लगातार की जा रही है कोरोना की जांच


मंगल पांडे ने कहा कि अभी  देश के कुछ राज्यों में कोरोना के केसेस बढ़े हैं. कोरोना के केसेस कम होने के बाद कुछ जगहों पर कोरोना टेटिंग कम कर दी गई थी, लेकिन लेकिन बिहार में कभी भी सैंपल की संख्‍या कम नहीं हुई. उन्‍होंने कहा कि जो भी जरूरी व्यवस्था की जानी चाहिए वह की जा रही है. बूस्टर डोज को भी बिहार में फ्री कर दिया गया है. ज्ञात हो कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से सोमवार को जारी डाटा के अनुसार बिहार में एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या 126 है. साथ ही 4 नए मरीज मिले हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: जयमाला देखने के दौरान बालकनी टूटी, धड़ाम से नीचे आ गए लोग, औरंगाबाद से सामने आया ये VIDEO