पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सबसे अधिक पटना में नए मरीज मिल रहे हैं. यहां फ‍िर 137 नए मरीज मिले हैं. इसमें से आईजीएमएस के तीन डॉक्‍टर, पीएमसीएच के दो डॉक्‍टर और निजी क्‍लीनिक चलाने वाले दो डॉक्‍टर भी शामिल हैं. यहां अब सक्र‍िय मरीजों की संख्‍या 798 यानी आठ सौ के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा भागलपुर, गया समेत अन्‍य शहरों में भी कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं. राज्‍य में सक्र‍िय मरीजों की संख्‍या 1389 पहुंच गई है.


छह जुलाई को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूरे राज्‍य में 309 नए मरीज मिले हैं. इसमें से अररिया-दो, अरवल- तीन, औरंगाबाद- एक, बांका- तीन, बेगूसराय- नौ, भागलपुर- 23, भोजपुर- दो, दरभंगा- पांच, पूर्वी चंपारण- दो, गया- दस, गोपालगंज- दो, जमुई- दो, जहानाबाद- 12, कटिहार- दो, किशनगंज- तीन, लखीसराय- एक, मधेपुरा- दो, मधुबनी- दो, मुंगेर- दो, मुजफ्फरपुर- दस, नालंदा- तीन, पूर्णिया- दस, रोहतासा- तीन, सहरसा- 14, समस्‍तीपुर- सात, सारण- छह, सीवान- तीन, सुपौल- 14, वैशाली- तीन और पश्‍च‍िमी चंपारण के एक मरीज शामिल हैं. 


छह दिनों में चार बार सौ से अधिक मरीज मिले 


पटना में शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. दानापुर, फलवारीशरीफ, पटना स‍िटी कोरोना के हॉट स्‍पॉट बन गए हैं. बुधवार को पटना सिटी में आठ, दानापुर में आठ, फुलवारीशरीफ में आठ मरीज मिले हैं. इसके अलावा पटना सचिवालय में भी तीन मरीज मिले हैं. पिछले छह दिनों के अंदर यह चौथा मौका है जब पटना में सौ से अधिक मरीज मिले हों. जुलाई में छ दिनों के अंदर यहां 658 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले महीने जून में केवल दो बार एक दिन में सौ से अधिक मरीज पटना में मिले थे. पटना के ग्रामीण इलाकों नौबतपुर, बिहटा, फतुहा, मोकामा, आदि में भी कोरोना मरीज लगातार मिल रहे हैं. स्‍वास्‍थ विभाग के डाटा के अनुसार पिछले दो सप्‍ताह में संक्रमण दर 2.50 तक पहुंच गई है.