पटनाः बिहार में कोरोना के नए मरीजों की संख्या दस दिनों के बाद जाकर करीब आधी हो गई है. 24 जून को जहां 212 नए मामले सामने आए थे वहीं 4 जुलाई को जाकर बिहार में रविवार को सिर्फ 109 नए संक्रमित ही मिले हैं. अनलॉक-3 शुरू होने के बाद अबतक का यह सबसे कम आंकड़ा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1,435 हो गई है.

                           


सबसे अधिक पटना में मिले 20 नए मामले


रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 211 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 24 घंटे में 1,09,635 लोगों की जांच की गई है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,11,490 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 98.47 फीसद हो गई है. रविवार को सबसे अधिक 20 नए कोरोना के मरीज पटना में मिले हैं, जबकि आठ जिलों में तो एक भी केस सामने नहीं आए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में दस से कम ही मरीज मिले हैं. लगातार बिहार में घट रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है.






इस तरह बीते दिनों में कम हुए कोरोना के नए मामले



  • 04 जुलाई- 109

  • 03 जुलाई- 136

  • 02 जुलाई- 181

  • 01 जुलाई- 187

  • 30 जून- 260

  • 29 जून- 190

  • 28 जून- 165

  • 27 जून- 185

  • 26 जून- 190

  • 25 जून- 207

  • 24 जून- 212      


कल समाप्त होगा बिहार में अनलॉक-3


बता दें कि कल अनलॉक-3 का आखिरी दिन है. नए केसों की संख्या को देखते हुए यह माना जा रहा है कि राज्य सरकार क्राइससिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) के साथ बैठक कर अनलॉक-4 पर निर्णय ले सकती है. इसके साथ ही फिर से कुछ नियमों के साथ कुछ क्षेत्रों में सरकार छूट भी दे सकती है.


यह भी पढ़ें-


Ram Vilas Paswan Jayanti: चिराग ने शेयर की जन्मदिन की पुरानी तस्वीर, भावुक होकर पिता को किया याद


Ram Vilas Paswan Jayanti: चिराग पासवान आज हाजीपुर से शुरू करेंगे ‘आशीर्वाद यात्रा’, पटना में जनसभा