पटनाः शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में सिर्फ 207 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. पटना में 20 तो पूर्णिया में सबसे अधिक 22 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके पहले बिहार में 24 जून को 212 मरीज मिले थे. वहीं, 23 जून को 298 नए संक्रमितों मिले थे. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,396 हो गई है.


24 घंटे में 365 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ


शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,08,698 लोगों का टेस्ट किया गया है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,08,951 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 2,396  है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.34 फीसद हो गई है. वहीं 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की संख्या 365 है.






सिर्फ 6 जिलों में मिले 10 से अधिक नए मामले



  • मुजफ्फरपुर- 14

  • पटना- 20

  • पूर्णिया- 22

  • समस्तीपुर- 13

  • सारण- 12

  • वैशाली- 11


बिहार के आठ जिलों में मिले सिर्फ एक-एक नए संक्रमित


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो शुक्रवार को जो नए आंकड़े आए हैं उनमें कई ऐसे जिले हैं जहां सिर्फ एक-एक नए संक्रमित मिले हैं. इन जिलों में अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई और वेस्ट चंपारण शामिल हैं.


दस दिनों में मिले नए मरीजों की संख्या पर एक नजर



  • 25 जून- 207

  • 24 जून- 212

  • 23 जून- 298

  • 22 जून- 268

  • 21 जून- 245

  • 20 जून- 294

  • 19 जून- 349

  • 18 जून- 347

  • 17 जून- 385

  • 16 जून- 370


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट के आधार पर)


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बक्सर में RJD नेता की हत्या, अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग