पटना: बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 203 हो गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार बिहार में सिर्फ 21 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इसके पहले सोमवार को बिहार में सिर्फ 14 मरीज ही मिले थे. मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,33,137 लोगों का टेस्ट किया गया है. वहीं सबसे अधिक पटना जिले में चार नए केस मिले हैं.


बिहार के इन जिलों में एक भी नया केस नहीं


मंगलवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के जिन जिलों में कोरोना के एक भी केस नहीं मिले उनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, जमुई, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, नवादा, रोहतास, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, वैशाली और वेस्ट चंपारण शामिल हैं. इसके अलावा गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में दो-दो नए केस मिले हैं. वहीं, बेगूसराय, ईस्ट चंपारण, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल में एक-एक मरीज मिले हैं.






मंगलवार को आई रिपोर्ट के आंकड़ों को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज- 30

  • कोविड की जांच- 1,33,137

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,665

  • रिकवरी रेट- 98.63 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 203


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


यह भी पढ़ें- 


बिहारः नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण से तेजस्वी ‘नाराज’, कहा- विमान को राहत कार्य में लगाएं मुख्यमंत्री


बिहारः मोतिहारी में श्मशान घाट पर चाकू दिखाकर महिला से दुष्कर्म, झाड़-फूंक के नाम पर ले गया था तांत्रिक