पटनाः बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 17 एजेंडों पर मुहर लगी. इनमें से एक बिहार पंचायत चुनाव भी है. यह घोषणा हुई कि इसबार 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. सबसे खास बात है कि पंचायत चुनाव में पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस बार छह पदों के लिए चुनाव होगा. चार पद का चुनाव ईवीएम और दो पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा.


आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाना होगा. वहीं वोटरों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. बताया जाता है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकन पत्र भरने की व्यवस्था की जा रही है. वोटर इस नंबर (18003457243) पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पटना सदर प्रखंड के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.


बैलेट पेपर से सरपंच और पंच का चुनाव


प्रशिक्षण में बताया गया कि ऑनलाइन नामांकन भरने पर क्या ध्यान देना है. पटना सदर प्रखंड में पांच पंचायत है. 113 मतदान केंद्र हैं. बता दें कि इस बार ईवीएम से जिला परिषद, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य का चुनाव होगा. बैलेट पेपर से सरपंच और पंच का चुनाव होगा.


11 चरणों में इस बार होगा पंचायत चुनाव


बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में 11 चरणों में वोट डाले जाएंगे. मंगलवार को कैबिनेट ने पंचायत चुनाव का एलान कर दिया है. 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा. इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण से तेजस्वी ‘नाराज’, कहा- विमान को राहत कार्य में लगाएं मुख्यमंत्री


बिहारः मोतिहारी में श्मशान घाट पर चाकू दिखाकर महिला से दुष्कर्म, झाड़-फूंक के नाम पर ले गया था तांत्रिक