पटना: बिहार के चुनावी आगाज के बीच एक नया मुद्दा, एक नया आरोप, आरोप कांग्रेस सरकार पर.अयोध्या के राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने लगाया यह कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण में अटका रही रोड़ा.




अयोध्या राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने क्या कहा




बिहार विधान सभा चुनाव की तपिस के बीच एक और मुद्दा गरमाने लगा है अयोध्या के राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कांग्रेस पर लगाया है बड़ा इल्जाम.कामेश्वर चौपाल की माने तो राजस्थान के भरतपुर से नही लाने दिया जा रहा विशेष पत्थर.




कामेश्वर चौपाल ने लगाया आरोप




कामेश्वर चौपाल का आरोप है कि मंदिर निर्माण में मंदिर का आकार बढ़ने से बढ़ी है पत्थरों की मांग. कांग्रेस सरकार पहले भी मंदिर निर्माण के पक्ष में नही थी अब वो जान बूझ के खड़ी कर रहे हैं परेशानी. उन्होने कहा की कांग्रेस माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस प्रयास में है की राम मंदिर ना बन पाये. राजस्थान के भरतपुर के बंसी पहाड़ से पहले से पत्थर आता रहा है .मंदिर का विस्तारीकरण हुआ है, पहले1 लाख 75 हज़ार घन सेंटीमीटर पत्थर की जरूरत थी, अब 4 लाख 75 हज़ार घन सेंटीमीटर और पत्थर लगना है. मंदिर में बहुत काम है, पत्थर तराशने के साथ मूर्तियां भी उकेरनी है. 30 साल से मंदिर निर्माण पर काम चल रहा है और अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर्यावरण का बहाना बना रोक लगा रहे हैं.




न्यास बोर्ड के आरोप पर भड़की कांग्रेस




अयोध्या के राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल के राम मंदिर में अड़ंगे के आरोप पर भड़की कांग्रेस. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा ये सरासर झूठ है, मैं हिन्दू हुँ, मैं राम की आराधना करता हूँ, मोक्ष प्राप्ति के लिये राम की आराधना होती है, वोट प्राप्ति के लिये नही होती. कोई पत्थर लाने से नही रोक रहा, एक भी प्रमाण दें, झूठ बोल रहे हैं ये सब.
अब कौन सच बोल रहा है कौन झूठ ये तो पता नहीं लेकिन मंदिर के मुद्दे पर छीड़ी राजनीति अब कौन सा रुख मोड़ता है ये तो वक्त हीं बताएगा.