Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस मौके पर तेजस्वी यादव के अलावा बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, आरजेडी सांसद मनोज झा और संजय यादव भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने मीडिया से बताया कि क्या कुछ बातें हुई हैं.
राजेश कुमार ने कहा, "आज की बैठक बहुत मजबूत रही और हम एकजुटता के साथ एनडीए सरकार से लड़ेंगे. कई विषयों पर चर्चा हुई. उन सभी विषयों पर हम क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे. अलग-अलग तिथियों पर हम बैठेंगे और सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे."
इस सवाल पर कि क्या तेजस्वी यादव सीएम चेहरा होंगे इस पर राजेश कुमार ने कहा कि हम लोग अलग-अलग तिथि पर बैठेंगे क्योंकि हम लोग पांच पार्टियां हैं. हम लोगों ने सारे प्वाइंट पर विमर्श किया है. उस प्वाइंट पर समय-समय पर बैठेंगे और बैठने के बाद जैसे-जैसे होगा आगे बढ़ते जाएंगे.
मुलाकात के बाद क्या बोले तेजस्वी?
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात को लेकर कहा है कि काफी सकारात्मक चर्चा हुई है. हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे. हम बिहार को विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिहार में 20 साल से सरकार है, 11 साल से पीएम मोदी सत्ता में हैं, इन सबके बीच बिहार आर्थिक रूप से सबसे पिछड़ा हुआ है. यहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है. किसानों की आय सबसे कम है. सबसे ज्यादा पलायन है. हम सभी मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता कि आप सभी सीएम चेहरे को लेकर क्यों चिंतित हैं, हम तय करेंगे. यह तय है कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के एमएलसी हो गए डिजिटल अरेस्ट, मो. कारी सोहैब के साथ गजब खेल हुआ