Pune Scrap Businessman Murder Case: पुणे के स्क्रैप व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक युवती सहित तीन लोगों को हत्याकांड के मामले में बीते सोमवार (14 अप्रैल, 2025) की शाम नवादा से गिरफ्तार किया गया है. पटना की पुलिस ने नवादा की पुलिस के सहयोग से यह बड़ी कार्रवाई की है. तीनों की गिरफ्तारी हिसुआ थाना क्षेत्र से हुई है. 

सबको गिरफ्तार करने के बाद पटना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. माना जा रहा है कि जल्द इस हत्याकांड के मामले में पटना पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी. गिरफ्तारी की पुष्टि नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने की है.

जानकारी के अनुसार पटना और नवादा की पुलिस ने बोधगया-राजगीर फोरलेन मार्ग स्थित एक होटल से इन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो, एक लैपटॉप और चार महंगे मोबाइल फोन को जब्त किया है. अब देखना होगा कि पूछताछ में ये लोग क्या कुछ बताते हैं. 

इंडिगो की फ्लाइट से पटना पहुंचे थे शिंदे

जांच में पता चला है कि स्क्रैप व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे को स्क्रैप दिखाने के बहाने पटना बुलाया गया था. वे 11 अप्रैल की शाम 7:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-653 से पटना पहुंचे थे. उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि शिवराज सागी नाम का व्यक्ति उन्हें झारखंड स्थित कोल इंडिया के दफ्तर ले जाने के लिए गाड़ी भेज रहा है. पत्नी ने रात 9:30 बजे फोन किया था तो उनका मोबाइल बंद मिला था. उनके साढ़ू विशाल लवाजी लोखंडे ने पटना हवाई अड्डा थाने और पुणे के कोर्थूड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

जहानाबाद में मिली थी लाश

जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के पास के 12 अप्रैल की सुबह एक शव मिला था. शव की पहचान शुरू में नहीं पाई थी. अज्ञात समझकर उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया था. बीते सोमवार को शव की पहचान पुणे के स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे (50 वर्ष) के रूप में की गई थी. स्क्रैप व्यवसायी के अपहरण के मामले में पटना के हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसके बाद से पटना पुलिस जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: जहानाबाद में मिली लाश… महाराष्ट्र के पुणे से जुड़ा कनेक्शन, बिहार में हो गया बड़ा कांड