Waqf Amendment Bill 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की वक्फ (संशोधन) विधेयक पर प्रतिक्रिया आई है. गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) को उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कहते थे कि हम अपने आप में बहुत ही असांप्रदायिक हैं और हमसे बड़ा सेक्युलर कोई नहीं है. आज देखने को मिल गया कि नीतीश कुमार जो जेडीयू के अध्यक्ष भी हैं वो किस तरह से दबाव में हैं कि मुसलमानों के हक पर प्रहार किया है. उनके साथ जो एलजेपी और 'हम' है वो भी सत्ता के लिए मूकदर्शक होकर बैठी है. इन्होंने मिल-जुलकर मुसलमानों के साथ अन्याय किया है. 

'देश के मुसलमान इनको सबक सिखाएंगे'

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे देश के मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है सब चुपचाप बैठकर उसका समर्थन करते हैं. राजेश कुमार ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से दो सवाल करता हूं कि क्या नीतीश कुमार बीजेपी के दवाब में काम कर रहे हैं. यदि बीजेपी के दवाब में काम नहीं कर रहे हैं तो उनको वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करना चाहिए था. इसलिए जिस तरह से पूरे देश के मुसलमानों का इन्होंने हकमारी की है, आने वाले समय में देश के मुसलमान इनको सबक सिखाएंगे.

'मुस्लिम समुदाय के पीठ में छुरा घोंपा है'

इससे पहले राजेश कुमार ने यह कहा था कि वक्फ बिल तानाशाही का सबूत है, यह निष्पक्ष सरकार नहीं है. सरकार दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह बिल लेकर आई है. आश्चर्य की बात है कि बिहार की नीतीश सरकार जो निष्पक्ष होने का दावा करती है आज अपने सहयोगी दलों के जरिए मुस्लिम समुदाय के पीठ में छुरा घोंपा है. 

वहीं वक्फ (संशोधन) विधेयक लोपजा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. इसमें जो भी संशोधन हुआ है वो सोच के साथ किया गया है कि कैसे इसे और शक्तियां प्रदान की जाए. विपक्ष चाहता ही नहीं है कि गरीब मुसलमान आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने पर नीतीश-लालू की पार्टी ने किए अलग-अलग दावे, जानें क्या कहा?