Bihar News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला का अपना इस्तीफा सौंपा. जिसपर देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देर से कदम उठाया गया, लेकिन बिल्कुल सही कदम है. उन्हें बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. जिस तरह से वहां मानवीय हिंसा और मानवीय संवेदना को तार-तार किया जा रहा था, उनको बहुत पहले इस्तीफा दे देना चाहिए था.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनका (एन बीरेन सिंह) का बचाव कर रहे थे, अच्छा हुआ अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया. वहीं जब बिहार कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया कि राहुल गांधी मणिपुर गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर नहीं गए. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें (PM मोदी) मणिपुर ज्यादा चाहिए था. वे पूरे देश और दुनिया में घूमते हैं, लेकिन मणिपुर की चिंता नहीं है. 

बता दें कि मणिपुर में हिंसा के चलते 21 महीने से एन बीरेन सिंह पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का दवाब बढ़ता जा रहा था. विपक्षी पार्टियां लगातार एनडीए को मणिपुर के मुद्दे पर घेर रही थीं. इस्तीफा देने का फैसला लेने से पहले एन बीरेन सिंह ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. मणिपुर के नए सीएम का फैसला एक-दो दिन में लिया जा सकता है.

माफी भी मांग चुके थे बीरेन सिंहकरीब एक महीने पहले एन बीरेन सिंह मणिपुर हिंसा को लेकर माफी भी मांग चुके थे. उन्होंने कहा था कि पूरा साल दुर्भाग्यपूर्ण रहा. इसका उन्हें बहुत दुख है. 3 मई 2023 से लेकर अभी तक जो कुछ हुआ उसके लिए वो राज्य के लोगों से माफी मांगते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: बांका में शराब के नशे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार