बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस पोस्ट पर बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रमित है और उसके पास कोई वास्तविक एजेंडा नहीं है.
धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि विपक्ष केवल अपमानजनक अभियान और रैलियों में व्यस्त रहता है. जनता अब ऐसे राजनीतिक नाटक को पहचान चुकी है और बिहार में कांग्रेस का रवैया अस्वीकार्य है. बिहार की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वे 2005 से पहले के 'जंगल राज' और भ्रष्टाचार की वापसी नहीं चाहते.
विकास और रोजगार रही बीजेपी की प्राथमिकता
सांसद धर्मशीला गुप्ता ने आगे कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता हमेशा विकास, रोजगार और सामाजिक कल्याण रही है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे केवल विवाद और अशिष्ट टिप्पणी के माध्यम से ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं, जबकि प्रदेश की जनता के वास्तविक मुद्दों की अनदेखी करते हैं. उनका कहना था कि इस तरह की अपमानजनक और संवेदनशील पोस्ट केवल राजनीतिक विरोधाभास को उजागर करती हैं और समाज में नकारात्मक भावनाओं को बढ़ावा देती हैं.
विपक्ष की रणनीति केवल विवाद खड़ा करने तक है सीमित
धर्मशीला गुप्ता ने जोर देकर कहा कि बीजेपी का लक्ष्य बिहार में लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास की दिशा में काम करना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और योजनाओं ने प्रदेश में व्यापक बदलाव लाया है और जनता इसका अनुभव कर रही है. उनका मानना है कि विपक्ष की रणनीति केवल ध्यान भटकाने और विवाद खड़ा करने तक सीमित है, जबकि बीजेपी विकास और स्थिरता के मुद्दों पर केंद्रित है.
जनता विपक्ष की राजनीति के जाल में ना फंसे- धर्मशीला
धर्मशीला गुप्ता ने जनता से अपील की कि वे विपक्ष की अपमानजनक राजनीति के जाल में न फंसे और विकास, सुरक्षा और स्थिरता को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा जनता के हित में काम करती रहेगी और संवेदनशील मुद्दों को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी.