नवादा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Bihar Pradesh Congress Committee) को नया अध्यक्ष मिल गया है. राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr. Akhilesh Prasad Singh) को अब इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसको लेकर कांग्रेस( Congress)  कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. इसको लेकर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं, नवादा के कांग्रेस जिलाअध्यक्ष (Congress District President) सतीश कुमार उर्फ मन्टन सिंह ने डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को मर्द बताया है. उन्होंने कहा कि बहुत दिन बाद कांग्रेस को एक मर्द प्रदेश अध्यक्ष मिला है.


'बहुत दिन बाद मर्द अध्यक्ष मिला है'


सतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को नए अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के रूप में असली मर्द मिला है. उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष की तुलना बिहार केसरी डॉ. श्री कृष्ण सिंह से की. कहा कि आज उनके वंशज को पार्टी की कमान सौंपी गई है. ब्रह्मर्षि समाज शुरू से ही कांग्रेस के साथ रहा है और अब श्री बाबू के वंशज अध्यक्ष बने हैं, तो पूरा समाज उनके साथ रहेगा. अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान होगी. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न


नवादा के कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सतीश कुमार ने अखिलेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्हें शुभकामना दी. वहीं, कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद नवादा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. बात दें कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को चुना गया है. इसके पहले अब तक मदन मोहन झा इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सोमवार को इस संबंध में पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई.


'अभी ये हैं राज्यसभा सांसद'

अखिलेश प्रसाद सिंह अभी राज्यसभा सांसद है. ये कांग्रेस के कार्यकाल में 2004 से लेकर 2009 तक केंद्रीय राज्य मंत्री - कृषि उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण के पद पर रह चुके हैं. अखिलेश प्रसाद सिंह लालू प्रसाद यादव के बहुत करीबी रहे हैं. आरजेडी के शासनकाल में अखिलेश प्रसाद सिंह 2000 से लेकर 2004 तक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रह चुके हैं. अखिलेश प्रसाद सिंह के पिता शिवकुमार प्रसाद सिंह हैं जो एक समृद्ध किसान के रूप में थे. उनके पिता का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था


ये भी पढ़ें: Bhagalpur News: हाथ-पैर और कान काटकर महिला की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, सामने आई घटना की वजह