Bihar News: बिहार के छपरा के वीर सपूत शहीद मोहम्मद इम्तियाज (Mohammad Imtiaz) पर आज पूरे देश को गर्व है. मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार (13 मई, 2025) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उनके पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे. उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. सीएम और अन्य तमाम नेताओं ने शहीद जवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. लगभग पांच मिनट तक वे रुके. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल सांत्वना दी बल्कि परिवार का ख्याल रखते हुए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं जिससे गांव में मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं. ग्रामीण 'शहीद इम्तियाज जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. सीएम ने छह घोषणाएं की जिसके बारे में मंत्री जमा खान ने बताया.
पढ़ें सीएम नीतीश की छह बड़ी घोषणाएं
सरकारी नौकरी: शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी.
आर्थिक सहायता: शहीद के आश्रितों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी.
सड़क का नामकरण: चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक के ग्रामीण पथ का नाम शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर किया जाएगा.
शहीद द्वार: जलाल-बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश द्वार पर शहीद द्वार का निर्माण कराया जाएगा.
स्वास्थ्य केंद्र: नारायणपुर गांव में एक नया स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा.
स्मारक निर्माण: शहीद मोहम्मद इम्तियाज की याद में एक स्मारक का निर्माण भी किया जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार के गांव पहुंचते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. हर किसी के चेहरे पर उदासी थी. ग्रामीणों के चेहरे पर गर्व भी था. बता दें कि शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर थे. 10 मई को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में हुए हमले में वे शहीद हो गए थे. उनके साथ कई और जवान भी घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें- शहीद जवान रामबाबू सिंह के परिजनों को बिहार सरकार देगी 50 लाख, घटना पर CM नीतीश ने जताया शोक