Bihar News: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पाकिस्तान के जरिए सीमा पार से की गई गोलाबारी में वीरगति को प्राप्त हुए BSF के SI मोहम्मद इम्तियाज के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. साथ ही उन्हें ढांढस बंधाया. तेजस्वी यादव ने कहा, "छपरा और बिहार के लाल शहीद मोहम्मद इमतियाज पर हम सभी को गर्व है. ये साबित हो गई है कि जब भी देश को जरूरत पड़ती है तो बिहार के लोग हमेशा आगे रहते हैं.
मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से की मुलाकात
तेजस्वी यादव ने कहा कि मोहम्मद इम्तियाज 15 दिन पहले यहां आए थे. उन्होंने बहादुरी के साथ दुश्मन का समना किया. उन पर हम सभी लोगों को गर्व है. भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है. पाकिस्तान को सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को इम्तियाज साहब की शहादत पर गुमान है. ऐसे पराक्रमी वीर सैनिक देश सेवा के लिए सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे.
पार्लियामेंट सेशन बुलाने की है मांग
इससे पहले पटना में उन्होंने कहा कि सेना के लोगों ने जो बलिदान दिया है, देश की रक्षा के लिए जिनकी वजह से आज देश की सीमा सुरक्षित है. कम से कम पार्लियामेंट सेशन बुलाकर सरकार धन्यवाद दे. पूरे देश की तरफ से जितनी भी पार्टियां हैं सब अपनी बात रखेंगे. बहादुर भारतीय सेवा पर हमें गर्व है इसलिए हम चाहते थे कि एक पार्लियामेंट सेशन बुलाया जाए. पूरा देश सेना को धन्यवाद देना चाहता है इस पर कोई बुरी बात नहीं है पार्लियामेंट से बड़ा प्लेटफार्म नहीं हो सकता.