Bihar News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बीते सोमवार (24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर आए तो उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लाडला मुख्यमंत्री कह दिया. लाडला कहे जाने पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) की प्रतिक्रिया आई है. मंगलवार (25 फरवरी) को पटना में पत्रकारों से बातचीत में निशांत कुमार ने पीएम मोदी के बयान पर कहा कि हां गठबंधन है तो बोलेंगे ही. अच्छा है.
निशांत कुमार ने लोगों से की अपील- इस बार बढ़ाएं सीट
निशांत कुमार ने आगे कहा, "मीडिया के माध्यम से इस राज्य के सारे युवाओं को उम्र के हर तबके के लोगों से कहते हैं कि वोट करें. पिता जी ने विकास किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा तो इस बार थोड़ा सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिता जी विकास जारी रखें."
इस सवाल पर कि चर्चा हो रही है कि आप राजनीति में आएंगे इस पर निशांत कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया. वे अपनी बात कहने लगे. उन्होंने कहा, "पार्टी के कार्यकर्ताओं से मैं आग्रह करता हूं कि जाइए और पिता जी ने जो विकास का काम किया है उसे जन-जन तक पहुंचाइए. जनता को मालूम होना चाहिए. उसमें कमी नहीं होनी चाहिए. उनके (नीतीश कुमार) नेतृत्व में हमारी सरकार बने और फिर से विकास का काम जारी रखें."
तेज प्रताप यादव को लेकर निशांत कुमार ने क्या कहा?
बातचीत के क्रम में पत्रकारों ने सवाल किया कि तेज प्रताप यादव कह रहे हैं कि आप भी यंग हैं आपको आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए. इस पर निशांत कुमार ने कहा कि जो भी कहें. जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएगी कि क्या करना है. जनता देखेगी. कौन क्या कहता है. जनता कहेगी तो आप राजनीति में आएंगे? इस सवाल पर फिर निशांत कुमार ने चुप्पी साध ली. इसके बाद वे गाड़ी में बैठकर चले गए.
यह भी पढ़ें- RJD के एमएलसी रहे सुनील सिंह की सदस्यता बहाल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'आचरण गलत था लेकिन…'