International Women's Day 2025: बिहार की राजधानी पटना के जेडीयू कार्यालय में आज (8मार्च) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश महिलाओं से मिले और उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना दी. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आप सबको नमन, आप सबका अभिनंदन.
सीएम नीतीश ने कहा हम कार्यक्रम में आए बहुत अच्छा लगा. आप सब जानते हैं कि हमने शुरू से ही महिलाओं को आगे बढ़ाया है. पहले जो नेता थे, कुछ किए हैं..हम लोगों ने सबकुछ किया है. बहुत अच्छा है भारी संख्या में सब जगह महिलाएं आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही कहा कि 2025 फिर से नीतीश.
डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने दी शुभकामनाएंबिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सशक्त महिला-सशक्त राष्ट्र. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज हम भारत की महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और उपलब्धियों को सलाम करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बना रहा है. चाहे शिक्षा हो, व्यवसाय, खेल या राजनीति. हम एक समानता और अवसरों से भरे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं.
‘नारी शक्ति के सम्मान में डबल इंजन सरकार समर्पित है’वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नारी शौर्य है, साहस है, शक्ति है. नारी देवी है, दुर्गा है, ईश्वर की भक्ति है. सभी माताओं-बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं. बिहार की नारी शक्ति के सम्मान, अधिकार, समानता एवं सशक्तिकरण हेतु डबल इंजन सरकार पूर्णत समर्पित है. बिहार बीजपी की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि मोदी सरकार के प्रयासों से सफलता की सीढ़ियों पर मजबूती से कदम बढ़ा रही हैं भारत की बेटियां.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, कहा- 'सारे हिंदू एक हो जाओ, अलग रहे तो...'