बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद के बाद चर्चा में आईं महिला डॉक्टर नुसरत परवीन के घर एबीपी न्यूज की टीम पहुंची. वहां पर न तो नुसरत परवीन मिलीं और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य ही मिला. आपार्टमेंट के गार्ड शंभू कुमार ने बताया कि नुसरत का पूरा परिवार फिलहाल फ्लैट में नहीं है. वे लोग कहां गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है.

Continues below advertisement

अपार्टमेंट के गार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि नुसरत शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. डॉ. नुसरत परवीन पटना के पाटलिपुत्र इलाके के मोहिउद्दीन अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर रहती हैं. 

नुसरत परवीन ने 20 दिसंबर को नहीं जॉइन की नौकरी

बता दें कि हिजाब विवाद के बाद नुसरत परवीन ने कल (20 दिसंबर) अपनी नौकरी भी जॉइन नहीं की. 20 दिसंबर को उन्हें योगदान देना था. जिसके बाद जॉइनिंग डेट बढ़ाने का फैसला लिया गया. फिलहाल सरकार ने जॉइनिंग डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया है. इस संबंध में आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया है. 

Continues below advertisement

15 दिसंबर को आयुष डॉक्टर्स को बांटे गए थे नियुक्ति पत्र

15 दिसंबर को पटना में नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों नियुक्ति पत्र बांटने के लिए आयोजित समारोह के दौरान डॉ. नुसरत परवीन का हिजाब हटाने के बाद सीएम नीतीश कुमार विवादों में घिर गए. एक वीडियो क्लिप के जरिए सामने आई इस घटना की देशभर में विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की. कुछ नेता इस पर नीतीश कुमार से सफाई देने और माफी की मांग भी कर रहे हैं.

वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इरादा न तो दुर्भावनापूर्ण था और न ही अपमानजनक था. नीतीश कुमार के इस हावभाव को स्नेहपूर्ण बताया जा रहा है और इसकी तुलना एक अभिभावक के हावभाव से की जा रही है. सत्ता पक्ष का आरोप है कि कुछ राजनीतिक दल महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम करने वाले मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.