पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन समेत अन्य मुद्दों पर मंथन करने के लिए जेडीयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. शनिवार को बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में असफल हुए अपने नेताओं को हिम्मत ना हारने और जनता के बीच बने रहने की नसीहत दी है. उन्होंने चुनाव हार चुके पार्टी उम्मीवारों से कहा, " आप अपने क्षेत्र में जनता की समस्या को सुने और उनका समाधान निकालें. आप भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन सरकार आपकी है. हम यहां बैठे हैं और आपकी हर समस्या का हल निकाला जाएगा. "


पार्टी नेताओं को दिया गया ये निर्देश


बैठक खत्म होने के बाद बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के पदाधिकारी और हमारे प्रत्याशी जो चुनाव लड़े थे, उन लोगों की बैठक थी. बैठक में सीएम नीतीश को उन्होंने अपने अनुभव से चुनाव के विषय पर रूबरू कराया और सीएम ने भी उनकी बातों को विस्तार से सुना.


हर प्रकार से मदद करने को तैयार हैं सीएम नीतीश


उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश ने जो लोग सफल नहीं हुए उन्हें कहा है कि वो अपने क्षेत्रों में रहें. वहां रहकर जनता के समस्याओं को सुने-समझे, जिन्होंने वोट दिया है उनकी भी सुने और जिन्होंने नहीं दिया उन्हें अपनी तरफ लाने का प्रयास करें और जो भी समस्या होगी आपके क्षेत्र से उसे सुलझाने के लिए वो यहां बैठे हैं.


अच्छे माहौल में सम्पन्न हुई बैठक


वहीं, जेडीयू के नेता अजय आलोक ने कहा कि बैठक में कोई तल्खी नहीं थी. बहुत ही अच्छे माहौल में बैठक हुई है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सभा को संबोधित किया और कहा कि हमारा एजेंडा बिल्कुल साफ है. हमें अपने ताकत को चार गुना बढ़ाना है. अगले आने वाले पांच सालों के अंदर, जिस कारण से भी हमारी सीट कम हुई उन सभी कारणों की विवेचना छोड़कर, अपनी कमी ढूंढ कर हमें आगे बढ़ना है. ताकि अगले चुनाव में हम जाए तो हमारा पोरफोमेन्स अब से तीन गुना बेहतर हो. यही हमारा लक्ष्य है.


सीएम नीतीश को मालूम था कि एलजेपी काट रही है वोट


उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जब आप सभी को आभास हो गया था तो वो तो मुख्यमंत्री हैं और आपलोग तो खुद कह रहे थे कि लोजपा वोट काट रही है तो उन्हें इन बातों का कैसे आभास नहीं होगा. लेकिन अगर बीजेपी को हमारा वोट नहीं मिला होता या उनका वोट हमे नहीं मिला होता तो क्या हम सरकार बनाते. वहीं, मध्यावधि चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि जो लोग मध्यावधि चुनाव की तैयारी करें उन्हें बोले कि वो फार्म हाउस में जाकर रहे, अभी आराम करने का वक्त है.


बता दें कि पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में शनिवार को पहले दिन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पहले दिन की बैठक संपन्न हुई.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश ने कहा- विधानसभा चुनाव में मुझे समझ ही नहीं आया कौन साथ दे रहा और कौन नहीं?

बिहार की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री ! जानें- क्या है पूरा मामला?